संगम तट पर अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी हुई है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति को संभालने के लिए कमिश्नर विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा खुद सड़कों पर उतर आए।
सुरक्षा के लिए बड़ा प्रशासनिक कदम
CM योगी आदित्यनाथ ने STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा, साथ ही 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।
माघ पूर्णिमा स्नान की तैयारी
12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को देखते हुए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 11 फरवरी की शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
फिल्म जगत से भी आस्था का संगम
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने भी संगम में पुण्य स्नान किया और महाकुंभ की दिव्यता का अनुभव किया।
प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।