बदमाशों के सुराग मिले, मुरैना में दबिश जारी
सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं के मुरैना में छिपे होने की आशंका है। पुलिस ने उनकी संभावित लोकेशन को ट्रैक किया है और कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है। मुरैना के आसपास के इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी भी की है ताकि अपहरणकर्ता भाग न सकें।
शिवाय ने बताया—घर की जिद की तो उठाकर ले गए
शिवाय ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब उसने घर जाने की जिद की, तो बदमाशों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया। बच्चा अभी भी दहशत में है और उसने घटना को लेकर कई अहम जानकारी दी है, जिससे जांच में मदद मिल रही है।
मां ने कहा- बेटे के सकुशल लौटने की उम्मीद नहीं थी
शिवाय की मां ने कहा, "मुझे बेटे के सकुशल लौटने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से मेरा बच्चा सुरक्षित वापस आ गया।" उन्होंने पुलिस और स्थानीय लोगों का आभार जताया है।
अपहरण की वजह और मकसद की जांच जारी
पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि अपहरण की असली वजह क्या थी। शुरुआती जांच में फिरौती की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की फिरौती की मांग नहीं की गई है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
बच्चे की काउंसलिंग और सुरक्षा के इंतजाम
शिवाय की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा, परिवार की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।