ग्वालियर में स्कूल के लिए निकली 14 वर्षीय छात्रा लापता, परिजनों ने किया प्रदर्शन
ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके से 14 साल की एक नाबालिग छात्रा अचानक लापता हो गई। जब छात्रा समय पर घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग स्कूल के बाहर जुटे और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझाइश दी, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। इस बीच पुलिस को छात्रा की लोकेशन मथुरा में मिली, जिसके आधार पर एक टीम उसे बरामद करने के लिए रवाना हो गई।
क्या है पूरा मामला?
गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू निवासी यह 14 वर्षीय छात्रा पास के सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ती है। 23 तारीख को वह परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची और वापस भी नहीं आई। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह स्कूल गई ही नहीं थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 24 घंटे बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर नाराज परिजन व परिचितों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के गैरहाजिर होने की सूचना समय पर नहीं दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा घर से निकलते समय 10 हजार रुपये और कपड़े लेकर गई थी। साथ ही, वह सोशल मीडिया के जरिए एक युवक के संपर्क में थी। कुछ समय पहले परिजनों ने उसे डांटा और पाबंदी लगाई थी, लेकिन बाद में भरोसा कर दोबारा मोबाइल दे दिया।
जांच में छात्रा की लोकेशन मथुरा में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई। पुलिस का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।